31. जो परिश्रम करेगा वह सफल होगा- वाक्य है?
        (A) संकेतवाचक
        (B) सन्देहवाचक
        (C) विधानवाचक
        (D) विस्मयवाचक
        उत्तर- (A)
  32. आपके अवकाश का क्या हुआ? कैसा वाक्य है?
         (A) सन्देहवाचक
        (B) प्रश्नवाचक
        (C) इच्छावाचक
        (D) विधिवाचक
          उत्तर- (B)
  33. 'जो गरीबों की सहायता करते हैं' वे धर्मात्मा होते हैं'- वाक्य है?
          (A) सरल वाक्य
        (B) मिश्र वाक्य
        (C) संयुक्त वाक्य
        (D) इनमें से कोई नहीं
          उत्तर- (B)
34. विस्मयवाचक वाक्य का चयन कीजिए?
          (A) मधुर भाषण वाणी का तप है
        (B) कटु वचन मन को आहत करता है
        (C) छि:! कितनी गन्दी बात है
        (D) गन्दगी सदैव हानिकारक है
          उत्तर- (C)
35. मिश्र वाक्य को चिह्नित कीजिए?
        (A) आपने ऐसा क्यों किया?
        (B) उसने कहा कि आज छुट्टी हो जाएगी।
        (C) वाह! आप एम.पी. हो गए।
        (D) बालक आया और मेरे पास बैठ गया।
          उत्तर- (B)
36. संकेतवाचक वाक्य चुनिए?
         (A) ईश्वर सर्वशक्तिमान है।
        (B) ईश्वर का वास प्रत्येक ह्रदय में हैं।
        (C) ईश्वर करे आप जल्दी स्वस्थ हो जाएँ।
        (D) ईश्वर की माया कहीं धूप कहीं छाया।
          उत्तर- (C)
  37. मयंक सुन्दर है, वह हँसमुख भी है- इस वाक्य का सरल वाक्य में रूपान्तर होगा?
        (A) मयंक सुन्दर है तथा हँसमुख भी हैं।
        (B) मयंक सुन्दर है, लेकिन हँसमुख है।
        (C) मयंक सुन्दर और हँसमुख है।
        (D) मयंक सुन्दर भी है और हँसमुख भी।
          उत्तर- (C)
  38. छात्रों ने परिश्रम किया, वे उत्तीर्ण हो गए- इस वाक्य का
        'मिश्र वाक्य' में रूपान्तरण होगा?
        (A) छात्रों ने परिश्रम किया और उत्तीर्ण हो गए।
        (B) परिश्रम करने वाले छात्र उत्तीर्ण हो गए।
        (C) जिन छात्रों ने परिश्रम किया वे उत्तीर्ण हो गए।
        (D) छात्र परिश्रम करके उत्तीर्ण हो गए।
          उत्तर- (C)
39. ''वह लाचार है, क्योंकि वह अन्धा है।'' इस वाक्य में कौन-सा अव्यय है?
        (A) संकेतवाचक
        (B) कारणवाचक
        (C) परिमाणवाचक
        (D) सम्बन्धवाचक
         उत्तर- (C)
  40. राकेश आया होगा- वाक्य है?
        (A) विस्मयवाचक
        (B) इच्छावाचक
        (C) सन्देहवाचक
        (D) संकेतवाचक
           उत्तर- (C)